लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को हुए वारदात में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और हत्याकांड की उलझी गुत्थी का पटाक्षेप होता दिख रहा है ।सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में हुई अजीत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा दिल्ली से गिरफ़्तार कर लिया गया है।

(गिरधारी विश्वकर्मा फ़ाइल फ़ोटो)👆
वारदात को अंजाम देने के बाद से ही लापता चल रहा गिरधारी विश्वकर्मा आखिरकार पुलिस के हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।अभी तक यह ख़बर आ रही थी की गिरधारी ने लखनऊ में किसी अधिवक्ता के माध्यम से लखनऊ के ज़िला अदालत में सरेंडर की अर्ज़ी दी थी लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आपकों बता दें कि बीते बुधवार को राजधानी लखनऊ के विभूति खंड में दिन दहाड़े बेखौफ बदमाशों ने मऊ जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह जो कि बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी का क़रीबी था कि गोली मारकर हत्या कर दी।
इस हमले में अजीत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनके साथ मौजूद एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया।