Spread the love | Share it
आज से भंग हुई यूपी की पंचायतें
यूपी के 58 हजार 656 ग्राम पंचायतों में नियुक्त किये गए प्रशासक
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रधानों के डिजिटल सर्टिफिकेट हटाए गए साथ ही अगर ई-ग्राम स्वराज पर प्रधानों से लेनदेन हुआ तो होगी सख्त कार्रवाई
लखनऊ-ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25-दिसंबर यानि 12 बजे रात्रि से पूरा हो गया।प्रधानों को गांव में किसी भी तरह का विकास कार्य करने का अधिकार नहीं रहेगा, आज से गाँवो की जिम्मेदारी प्रशासक के रूप में सहायक विकास अधिकारी संभाल लेंगे, सूत्रों की मानें तो ग्राम निधि के खातों में करीब 60 करोड़ की रकम खर्च होने से बच गई, जबकि जनवरी में 15वें वित्त आयोग की 57 करोड़ की किस्त आने वाली है। ऐसे में नए प्रधानों को शपथ लेते ही 117-करोड़ ग्राम निधि के खातों में मिलेंगे।
Spread the love | Share it