तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह द्वारा बनवाये गये नाली और इंटरलाकिंग रास्ते को वर्तमान भाजपा सभासद द्वारा तोड़कर ख़स्ताहाल छोड़ दिया गया

जौनपुर- नगर के उमरपुर वार्ड से सभासद सतीश सिंह त्यागी अपने नाम के अनुरूप अपने सारे दायित्वों को त्याग चुके हैं, ओलंदगंज से मैहर देवी मार्ग पर सरस्वती स्कूल के सामने वाली गली इन्होंने यह कहकर तोड़वा दी की पानी की पाइप डलवाना है जबकि पाइप पहले से पड़ी हुई थी,गली तो टूट गई लेकिन अब बजबजाती नालियाँ और गंदगी का अम्बार लगा रहता है और बिना नाक पर रूमाल रख कर कोई रास्ता पार नहीं कर सकता तथा अक्सर ही दोपहिया से कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है लेकिन सभासद महोदय को इन सबसे कोई फ़र्क़ नहीं।बता दें कि इसके पहले इनकी पत्नी उमरपुर वार्ड से सभासद थीं।

बता दें कि तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह ने अपनी निधि से पूरी गली और नाली का निर्माण कराया था जो अशोक नगर कॉलोनी शास्त्री नगर से होते हुए प्रताप कॉलोनी रुहट्टा तक जाती है,हालाँकि तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह के द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों का श्रेय बहुत दिनो तक सभासद महोदय खुद ही लेते रहे।

सर्वविदित है की उमरपुर वार्ड में कहीं भी कोई भी काम किसी के भी निधि से होता है तो ये पहुँच कर बताते हैं की अमुक काम इनके ही कहने पर हो रहा है, लेकिन जैसे ही गली के निर्माण के बारे में पूछा जाता है तो भाजपा से लेकर भाजपा के मंत्री और नगरपालिका के चेयरमैन को अपना घोर विरोधी बताकर ये अपने दायित्वों से इतिश्री कर लेते हैं, कॉलोनी के कुछ लोगों का कहना है की अगर इस गली के निर्माण का ठेका इन सभासद महोदय को मिल जाए तो ये सहर्ष काम करवा देंगे।

सतीश त्यागी से पूछने पर बताते हैं की नगरपालिका चेयरमैन दिनेश टंडन मेरी सुनते नहीं है और साथ ही वर्तमान भाजपा के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव इनके हर कार्य का विरोध करते हैं!इसलिए ये कोई भी काम नहीं करा पा रहें है साथ ही ये दोनो मंत्री और चेयरमैन को अपना सबसे घोर विरोधी बताते हैं इनका कहना है की ये जो भी काम लेकर जाते हैं उसको ये लोग रुकवा देते हैं।
कॉलोनी में रहने वाले लोगों से पूछने पर बताते हैं की पता नहीं कब सम्बंधित विभाग के लोगों की नज़रें इधर पड़ेंगी और इस नर्क जैसे रास्ते का कायाकल्प होगा क्यूँकि जब सत्ताधारी दल के भाजपा सभासद का ये हाल है तो अब गली का निर्माण भगवान भरोसे ही है।