ख़बर आ रही है की अगर इस बार चुनाव आयोग ग्राम प्रधान के चुनाव में नए नियम लगा देता है तो इस बार कई जगहों के समीकरण बदल जाएँगे।
क्यूँकि हो सकता है इस बार चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने के लिये जो नए नियम बना दिये हैं जिस से हो सकता है बहुतो के चुनाव लड़ने की मंशा पर पानी फिर जाये।

अब देखना ये है की आने वाले समय में ये नियम विधान सभा और लोक सभा के चुनावों में भी लागू होता है या ये यहीं तक सिमट कर रह जायेगा।
लखनऊ-प्रधान प्रत्याशी जरूर जान लें इस बार प्रधानी लडनें के लिए चुनाव आयोग के चार नए नियम।
(1) 50,000 रू, सब्सिडी जमा करना पडेगा 100 वोट से कम वालों को सब्सिडी वापस नहीं होगा।
(2) 2 बच्चे से ज्यादा वाले चुनाव नहीं लड सकेंगे।
(3)प्रत्याशी के ऊपर एक भी मुकदमा दर्ज न हो।
(4) अगर कोई चुनाव लड रहा है 100 वोट से कम न हो अन्यथा दोबारा चुनाव नहीं लड सकता।
सूत्र: