Spread the love | Share it
लखनऊ/कोलकाता-पुलिस को लगातार चकमा देने में सफल पूर्व माफिया विधायक का गुर्गा शातिर सुरेंद्र कालिया ने कोलकाता में आर्म्स एक्ट में खुद को गिरफ्तार कराया।

बताते चले कि इसने ख़ुद अपने आकाओ के कहने पर साज़िशन ही अपने ऊपर हमला कराया था और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नामज़द किया था जो की उस समय जेल में बंद थे।

इसका मक़सद पूर्व सांसद को इस मामले में फ़साना था और ख़ुद को सरकारी सुरक्षा भी लेना था लेकिन पुलिस की सक्रियता से सारा मामला खुल गया और ये फ़रार हो गया।
अब इसकी गिरफ़्तारी के बाद देखना है की पुलिस इस प्रकरण में शामिल लोगों पर क्या कार्यवाही करती है।
Spread the love | Share it