Spread the love | Share it
जौनपुर-ग्राम बिशुनपुर लेबरुआ ,थाना चंदवक निवासी पंकज सिंह की 15/12/2019 में हुई हत्या मे वांछित 25 ,25 हजार के दो इनामी मनजीत सिंह तथा जुगनू सिंह उर्फ अमित सिंह ने आज सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।
पंकज के भाई शक्ति सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उर्फ़ वीरेंद्र सिंह ने थाना चंदवक में इस मामले में प्रथम सूचना दर्ज कराई थी कि मेरा भाई पंकज सिंह 4:00 बजे के लगभग बजरंग नगर बाजार में खड़े थे तभी वहां पर सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से जो कि बिना नंबर की थी से तीन लोग आए जिनमें से एक व्यक्ति ने प्रार्थी के भाई पंकज सिंह का नाम पुकारा और उन्हें गोली मार दी।अस्पताल में उपचार के दौरान पंकज सिंह की मृत्यु हो गई थी।
आइपीसी की धारा 302 के तहत मुक़दमा अज्ञात में दर्ज हुआ था।दौरान विवेचना इन दोनो का नाम प्रकाश में आया।
Spread the love | Share it