फ़ोन पर दी गई जान से मारने की धमकी ऑडीओ वायरल
जौनपुर-एक तरफ़ जहाँ प्रदेश सरकार अपराध पर नकेल कसने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ़ जौनपुर में कुछ लोगों द्वारा ज़मीन मालिक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
बताया जा रहा है की एक ज़मीन का राजस्व का मामला है जिस पर सौरभ सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मामला विधिक प्रक्रिया में है बावजूद इसके दूसरा पक्ष रामकृष्ण उसके पुत्र रवि, रामकृष्ण का साला विजय व सहयोगी हरिशंकर सेठ उर्फ़ पप्पू ने मुख़्तार अंसारी के नाम पर उनको धमकी दी है और उक्त ज़मीन कुछ लोगों द्वारा जा कर असलहा निकाल कर नाम लेकर गाली दी गई और धमकी दी गई है की ज़मीन न छोड़ने पर जान से मार देंगे।जिसकी शिकायत पूर्व में सम्बंधित थाने पर दी गई है।जिसकी कॉल रिकार्डिंग भी मौजूद है।
(वायरल ऑडीओ में कुछ अपतिजनक शब्द हैं)*
सौरभ का कहना है की राजस्व द्वारा सारी जाँच उनके पक्ष में आने के बाद सामने से धमकी दी जा रही है की ज़मीन छोड़ दो या 50 लाख रुपया दे दो।जब फ़ोन पर साफ़ साफ़ जान से मारने की धमकी दी जा रही है और मेरी ज़मीन तक आ कर असलहा लहराया जा रहा है तो कभी भी कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती है।
इस सम्बंध में कोतवाली व मुख्यमंत्री जान सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।