Spread the love | Share it
लखनऊ-आज यूपी होटल और गेस्ट हाउस एसोसिएशन ने एसोसिएशन अध्यक्ष समीर दुबे की अध्यक्षता में एक बड़ा निर्णय लिया कि चाइना के अतिथियों को कोई भी होटल या गेस्ट हाउस कि कोई भी सुविधा प्रदान नहीं करेगा तथा चाइनीज कंपनियों के कॉरपोरेट इवेंट भी प्रदेश के किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में नहीं होंगे।
सीमा पर चीन की करतूत से पूरे देश में चीन को लेकर काफ़ी ग़ुस्सा है।पूरा देश सैनिकों के शहीद होने से दुखी है।हर कोई किसी न किसी तरीक़े से अपना विरोध कर रहा है।यूपी होटल एसोसिएशन ने भी चीन का कड़ा विरोध करते हुए ये बड़ा निर्णय लिया है की चाइना के अतिथियों के लिये प्रदेश के होटलों और गेस्ट हाउस के दरवाज़े बंद रहेंगे।

Spread the love | Share it