जौनपुर एसपी अशोक कुमार ने आखिरकार लाइन बाजार के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय को हटाकर शाहगंज के कोतवाल रहे जेपी सिंह को लाइन बाजार का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। दिनेश कुमार पांडे को मछली शहर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं खेतासराय के थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक सिंगरामऊ में तैनात किया गया है। मछलीशहर के कोतवाल विजय कुमार चौरसिया को बदलापुर का एसओ बनाया गया है ,जबकि राजेश कुमार यादव को बदलापुर से खेतासराय का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।शाहगंज कोतवाली की कमान भारत भूषण तिवारी को सौंपी गई है।
वही सिंगरामऊ के एसओ विनीत मोहन पाठक को बलिया में दंड मिलने के कारण बदलापुर में एसएसआई बनाया गया है। गौरतलब है कि लाइन बाजार थाना अध्यक्ष् दिनेश कुमार पांडे फोटोस्टेट कि दुकानदार के विवाद में काफी चर्चा में आए थे और जफराबाद के विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों ने पुलिस कप्तान से शिकायत भी की थी जिसकी जांच की जा रही थी आखिरकार एसपी ने उन्हें थाना लाइनबाजार से हटाकर मछलीशहर का नया कोतवाल बना दिया । समझ में नहीं आ रहा है कि क्या कारण है कि इतने विवादित थानाध्यक्ष को हटाकर दुबारा मछलीशहर का कोतवाल बना दिया गया है । जहां उनके ऊपर विभागीय जांच होनी चाहिए थी वहीं उन्हें कोतवाल बना दिया गया है जिसकी चर्चा आम जनमानस में है कि इनके ऊपर क्यों और किसके दबाव में इतनी दरियादिली दिखाई जा रही है।
जौनपुर ब्यूरो