जौनपुर : कलेक्ट्री कचहरी के पास स्थित दो मेडिकल स्टोर के दो कर्मचारियों को सम्भावित कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से नगर में सनसनी फ़ैल गई,इस फर्जी खबर ने दुकान मालिको को खासा परेशान कर रखा है ।जबकि सच्चाई ये है की साँई मेडिकल के सामने ओम् मेडिकल है किसी ने दोनो नाम को एक में कर के ओम् साँई मेडिकल कर दिया और कोरोना पॉज़िटिव की ख़बर वायरल कर दिया जबकि सच्चाई ये है की सिर्फ़ ओम् मेडिकल के मालिक और उनके एक कर्मचारी का covid-19 टेस्ट के लिये नमूना लिया गया था ।
आजिज़ आये साँई मेडिकल के मालिक संजय सिंह ने इस खबर को वायरल करने वाले के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराने के लिए लाइन बाजार थाने में तहरीर दिया है ,संजय सिंह का कहना है की ये उनके प्रतिष्ठान की छवि धूमिल करने के साथ ही आर्थिक नुक़सान पहुँचाने की साज़िश की गई है और अफ़वाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये जिस से ऐसे लोगों को सबक़ मिले।
जौनपुर ब्यूरो