वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए है । जिसमें थाना सिगरा में नियुक्त उप निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा , मुख्य आरक्षी गिरीश कुमार पांडे, आरक्षी सचिन मिश्रा , अजय श्रीवास्तव पुत्र ज्ञानचंद लाल निवासी चंदुवा छित्तूपुरा घंटी मिल वाराणसी ,अखिलेश निषाद पुत्र तुलसी निषाद निवासी सुजाबाद पड़ाव थाना रामनगर उम्र 23 वर्ष , अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय मेवालाल श्रीवास्तव निवासी सिर गोवर्धन थाना लंका वाराणसी उम्र 50 वर्ष , मोहम्मद फारुख पुत्र स्वर्गीय हाजी निजामुद्दीन निवासी 23/150 थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 50 वर्ष और चंदन यादव पुत्र श्याम बली यादव निवासी गोसाईपुर मोहाव थाना चोलापुर उम्र 20 वर्ष का सैंपल दिनांक 28 अप्रैल 2020 को शिवपुर से जांच हेतु भेजा गया था।
जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट देर रात प्राप्त हुई । थाना सिगरा के 3 पुलिसकर्मियों सहित कुल 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है । सभी को उपचार हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा रहा है।
वाराणसी ब्यूरो