जौनपुर : पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है । सभी देशवासी कोरोना से जीतने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं । इस लड़ाई को जीतने के लिए लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । इसी कड़ी में लॉकडाउन के बीच जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आग्रह पर जरूरतमंदों को राशन वितरण का कार्य जारी है। सोमवार को जफराबाद विधानसभा के बयालसी(जलालपुर) चौराहे के सन्निकट बयालसी इंटर काॅलेज के मैदान में राजस्थान व झारखंड से आये अप्रवासी मजदूरों व स्थानीय असहाय, जरूरतमंद लोगों को एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू ने राशन का वितरण किया। इस दौरान एमएलसी सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई लॉकडाउन में किसी के समक्ष राशन एवं किराना सामान की दिक्कत नहीं हो इसे देखते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आग्रह पर खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गरीब तबके के लोगों के घर में राशन की कोई दिक्कत नहीं हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह अपील कर चुके हैं कि लॉकडाउन में हर सक्षम व्यक्ति यह देखे की उनके घर के आसपास कोई भूखा नहीं रहे। इस मौके पर डॉ कुमार सिद्धार्थ सिंह रघुवंशी ‘बाबी’ हरीपुर, नवीन सिंह वाजिदपुर (पूर्व महामंत्री , तिलकधारी कॉलेज), पूर्व सांसद के प्रतिनिधि देवेंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता व रीगन सिंह रघुवंशी मौजूद रहे।